विदिशा पहुंचे केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल, खिलाड़ियों से मिलकर दी अच्छे खेल की बधाई - प्रहलाद पटेल ने नए साल की बधाई दी
विदिशा। जिले में पिछले 9 दिनों से कनारा ग्राउंड पर चली आ रही 53वीं टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबले के साथ समापन होना है. कनारा टीम और एनसीसीसी भोपाल के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल, पार्षद सपना जैन, भाजपा नेता राजेश जैन, संदीप डोगर सिह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे. उन्होंने दोनों टीमों को खेल की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि देश में आधी शताब्दी से अनवरत और नियमित रूप से चली आ रही खेल प्रतियोगिता बहुत कम ही है. इसे सुचारु रूप से चलाना किसी तपस्या से कम नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने टीम आयोजक व यहां के दर्शक सहित सभी धन्यवाद देते हुए नए साल की भी बधाई दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST