ओवैसी के बयान पर मंत्री प्रहलाद का पलटवार, देश का वातावरण खराब कर रहे AIMIM चीफ - माफिया अतीक अहमद
नरसिंहपुर।माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद के एनकाउंटर पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संविधान का एनकाउंटर बताया था. जिसे लेकर नरसिंहपुर में केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि ''जब इबादत खाना कत्लखाना बन जाते हैं तब ओवैसी जैसे लोग चुप रहते हैं, इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि देश में अपराधियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए यह देश का कानून तय करेगा और पुलिस का अपना काम करने का अपना तरीका है. जो नियम और कानून नहीं मानेगा तो, संविधान में काम करने की इजाजत हमारे पुलिस बल को है, वह अपना काम करते हैं. ओवैसी सार्वजनिक बयान देकर देश का वातावरण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.''