मंडला जिले के रामगर में आदि उत्सव 27, 28 मई को,केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने लिया जायजा - रामगर में आदि उत्सव 26 27 मई को
मंडला।आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में हर वर्ष केंद्रीय राज्य मंत्री व मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं राज्य सरकार के सौजन्य से गौड़ वंश की राजधानी कहे जाने वाले रामनगर में आदि उत्सव का आयोजन कराया जाता है. पूर्व में हुए आयोजनों में देश के उप राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर चुके हैं. इस बार फिर रामनगर में 27 एवं 28 मई को आदि उत्सव होने जा रहा है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते एवं जिले के आलाधिकारी रामनगर पहुंचे. मंत्री कुलस्ते एवं जिला कलेक्टर ने आदि उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर कुलस्ते ने कहा कि इस बार का आदि उत्सव पिछली बार के आयोजनों से अलग है. इस बार हम अलग-अलग राज्यों से आदिवासी परम्परा को जानने वाले व पहचानने वाले कलाकारों को बुला रहे हैं. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हम उन लोगों को सम्मानित भी करेंगे जिनको राष्ट्रपति ने सम्मानित किया.