टीकमगढ़ में गिरी निर्माणाधीन दीवार, 1 मजदूर की मौत और 2 घायल, जांच जारी - टीकमगढ़ निर्माणाधीन दीवार गिरने मजदूर की मौत
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 22, 2023, 4:08 PM IST
टीकगमढ़।मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बुधवार को निर्माणाधीन दीवार के गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दबने से दो मजदूरों के घायल होना भी बताया जा रहा है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ में नगरपरिषद द्वारा नाली का निर्माण करवाया जा रहा था. नाली में एक कम्पनी के कर्मचारी लाइन चेक कर रहे थे. इसी दौरान निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूर दब गए. जिसमें से एक कि मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बलदेवगढ़ में नाली निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग और फिर दीवार में बोलेरो गाड़ी के टकराने से दीवार गिरी. जिसमें कंपनी के कर्मचारी लाइन चेक कर रहे थे और वह उसमें दब गए. जिसमें प्रेमचन्द्र साहू उम्र 40 साल की मौत हो गई. 2 अन्य मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा, जो मामले की पड़ताल कर रहा है.