Tiger Chhota Bheem Video: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में घूम रहे बाघ, देर रात सड़क पर चलना जोखिम भरा
उमरिया।इस वीडियो को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में देर रात सड़क पर चलना कितना जोखिम भरा है. दरअसल यह वीडियो देर रात का है, जब पर्यटक नाइट सफारी के लिए सड़क पर जा रहे थे, तभी खितौली कोर जोन से मगधी कोर जोन में प्रवेश करता हुआ बाघ छोटा भीम बीच सड़क पर आ गया. बाघ छोटा भीम को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. वहीं, पर्यटकों ने बाघ छोटा भीम की तस्वीरें और वीडियो को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. बता दें इससे पहले भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से टाइगर के कई फोटोज और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. मगधी जोन में जंगल में घूम रहे डाटी नामक मादा बाघिन के शावक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीतल पर हमला करता हुआ दिखाई देता है और चीतल को अपने मुंह में दबोच लेता है. चीतल बार-बार उसे झटकने की कोशिश करता है. लेकिन वह बाघिन के शावक के मुंह से खुद को छुड़ा नहीं पाया और शावक उसे अपने साथ ले जाता है.