उमरिया में ऑपरेशन प्रहार, गांजे के बड़ी खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार - उमरिया में गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उमरिया।टाइगर रिजर्व के लिए मशहूर उमरिया में पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसमें गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मानपुर थाना क्षेत्र में गांव दमना और कछौआ के बीच गांजे की अवैध खेप के साथ काले रंग की बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार हुए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 40.96 किलो गांजा 40 पैकेटों में बरामद किया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने इस नशे के सौदागर गिरोह के मास्टर माइंड पिता-पुत्र सरस्वती पटेल और लवकेश के खिलाफ भी NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. हालांकि मास्टर माइंड पिता-पुत्र अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. वहीं एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कहा कि इस गिरोह के मास्टर माइंड गिफ्तार नहीं हुआ है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.