रेलवे की तीसरी लाइन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे वनराज ! कर्मचारियों में मचा हड़कंप - MP News
उमरिया।रेलव विभाग की ओर से तीसरी लाइन निर्माण का कार्य कटनी-बिलासपुर रेल लाइन के बीच चल रहा है. वहीं, बीच-बीच में अधिकारी आकर काम का मूल्यांकन भी कर रहे हैं. इसी दौरान शनिवार को अधिकारी रेल लाइन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तभी कुछ ऐसा हुआ कि काम करने वाले कर्मचारियों के पसीने छूट गए. दरअसल, रेल लाइन पर काम करने वाली जगह पर अचानक बाघ आ गया, जिसके कारण काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ये मामला पाली थाना क्षेत्र के मुदरिया रेलवे स्टेशन के पास का है. लेकिन, रेल लाइन पर कुछ समय चहलकदमी करने के बाद बाघ वापस जंगल की ओर लौट गया. इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.