Umaria News: बांधवगढ़ जंगल में 33 केवी फाल्ट लाइन सुधारने पहुंचे बिजली कर्मियों के सामने आया बाघ, मची दहशत - बिजली कर्मियों के सामने आया बाघ
उमरिया। शनिवार की रात को बांधवगढ़ के जंगल में सिनहा रिसोर्ट के पास 33 केवी तार टूट कर अचानक नीचे गिर गए, जिसे सुधारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आधी रात मौके पर पहुंचे और बिजली के तार का सुधार कार्य प्रारंभ करने वाले थे, तभी अचानक बाघ आ गया, जिसके कारण सभी बिजली कर्मी दहशत में आ गए. बाघ मौके से हट ही नहीं रहा था और विद्युत कर्मियों के चक्कर लगा-लगा कर उन्हें जंगल में ही घेरने की कोशिश कर रहा था. तभी बिजली कर्मचारियों ने हल्ला करके अपनी जान बचाते हुए आधी रात को जंगल से निकल कर सड़क पर आए और वाहन में बैठ कर मौके से बाघ के चले जाने का इंतजार करने लगे और देखते ही देखते सुबह हो गई. सुबह होते ही घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में जंगल के अंदर 33 केवी लाइन का सुधार कार्य प्रारंभ किया गया और बिजली की सप्लाई चालू की गई.