आदिवासी नत्थू कोल की दरियादिली, झोपड़ी में रहने वाले ने 'भगवान' के लिए किया कुछ ऐसा, हर जगह है चर्चा [VIDEO] - उमरिया में बिरसा मुंडा की मूर्ति
उमरिया। डगडौआ गांव में रहने वाले आदिवासी नत्थू कोल ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. खुद झोपड़ी में रहने वाले नत्थू कोल ने आदिवासी समाज के आराध्य भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अपनी दो एकड़ जमीन दान कर दी(nathu kol donate 2 acre land for birsa munda). करीब डेढ़ साल पहले स्मारक निर्माण के लिए हुई आदिवासी समाज की बैठक में जब नत्थू कोल ने बिरसा मुंडा का इतिहास जाना तो उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने उसी बैठक में प्रतिमा स्थापना के लिए अपनी जमीन दान देने का निर्णय सुना दिया. नत्थू कोल बताते हैं कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज और देश के लिए जो काम किए वे महान थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST