उमरिया में शहद खाने पेड़ पर चढ़ा भालू, दहशत में आए ग्रामीण - उमरिया भालू ने तोड़ा मधुमक्खी का छत्ता
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद वनक्षेत्र के ग्राम दोड़गवां में भालू का मूवमेंट देखा गया है. भालू खेत में लगे पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाने पहुंचा (umaria bear climb on tree). इसकी सूचना मिलते ही भालू को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत पर पहुंच गए. भालू ने खेत में लगे पेड़ से मधुमक्खी का छत्ता तोड़ा, उसके शहद का आनंद लिया कुछ देर बाद वह जंगल की तरफ चला गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया. भालू के मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों ने वनविभाग को जानकारी दी. कुछ देर बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों की भीड़ को अलग कर भालू को जंगल के भीतर खदेड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST