बांधवगढ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी टीम - उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
उमरिया। जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व में शनिवार को गश्ती दल को बाघ का मृत शव मिला है. घटना धमोखर बफर परिक्षेत्र के बड़वार बीट अंतर्गत आरएफ 97 की है. जहां गश्ती दल को वयस्क बाघ का शव मिलने के बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ के मौत की जांच शुरू की. डॉग स्कॉयड और फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. जिसके बाद बाघ का पोस्टमार्ट कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा ने बताया है कि बाघ की मौत का कारण अभी अज्ञात है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा. (umaria news) (dead tiger found in umaria) (umaria bandhavgarh tiger reserve)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST