बाबा महाकाल की चौखट पर टीवी की 'अनुपमा', भस्म आरती में शामिल होकर लिया भगवान का आशीर्वाद - अभिनेत्री रूपाली गांगुली
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 7, 2024, 9:43 AM IST
|Updated : Jan 7, 2024, 11:02 AM IST
उज्जैन।टीवी दुनिया के नामी सीरियल 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली प्रातःकाल बाबा महाकाल की होने वाली भस्मारती में शामिल होने महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान का आशीर्वाद लिया. आरती के बाद वह महाकाल की देहरी से दर्शन करने पहुंची. बाबा महाकाल की भस्मारती के दर्शन के बाद रूपाली गांगुली ने कहा कि 'बाबा का आशीर्वाद लेने आई थी, भगवान महाकाल की भस्म आरती में सभी को शामिल होना चाहिए.' रूपा गांगुली महाकाल मंदिर की व्यवस्था से बहुत खुश नजर आई. बता दें कि 2 दिन पहले अभिनेत्री माहिरा शर्मा भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं. पिछले साल 2023 में फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री से लेकर भारती क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और राजनेता ने पूरे साल बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था. अब 2024 में भी ने वीआईपी लोगों के आने का सिलसिला जारी है