उज्जैन में दिखा 11 फीट का अजगर, ग्रामीणों के उड़े होश, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा - 11 फीट का अजगर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 26, 2023, 3:03 PM IST
उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील के बिसलखेड़ी के गांव में ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव में एक 11 फीट का अजगर देखा. इसके बाद गांव वालों की भीड़ लग गई, इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. फिलहाल अजगर का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा, वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.