उज्जैन में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, बकरियां हुई प्रभावित - उज्जैन बकरियों का केमिकल से नहाते वीडियो आया
उज्जैन। उन्हेल में केमिकल से भरा टैंकर पलट गया, जिसकी वजह से सारा केमिकल सड़क पर फैल गया. इस दौरान सड़क पर बकरियां जा रही थी, जिसकी वजह से सारी बकरियां केमिकल से नहा ली. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों ने बकरियों पर से केमिकल हटाने का प्रयास कर सभी को सुरक्षित किया(Ujjain tanker full of chemical overturn). इस घटना से ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है टैंकर चालक शराब के नशे में था. हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़ मौके से फरार हो गया. तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को साइड में करवाया और यातायात शुरू करवाया
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST