10वीं में फेल होने की वजह से छात्र ने की सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी - उज्जैन क्राइम न्यूज
उज्जैन। मध्य प्रदेश में 10th और 12th के बच्चों के रिजल्ट जारी हुए तो कुछ बच्चों ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली. ऐसे ही उज्जैन के घटिया तहसील के उज्जैनीया गांव में रहने वाले एक 10वीं के एक छात्र ने सुसाइड कर ली. दरअसल छात्र सामाजिक विज्ञान में फेल हो गया था, इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. जब छात्र ने सुसाइड की तब वह घर में अकेला था, परिजन मंदिर में पूजा करने कहीं बाहर गए थे, जब वे घर वापस लौटे तो छात्र को मृत देखकर दंग रह गए. आनन-फानन में छात्र को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.