Ujjain अचानक बढ़ी वारदात से हड़कंप, आधी रात को सड़कों पर उतरी पुलिस, संदिग्धों की धरपकड़ - संदिग्धों की धरपकड़
उज्जैन। बीते 4 दिन से लगातार हो रही चाकूबाजी, छेड़छाड़ व हत्या जैसे संगीन मामले में (Ujjain Suddenly crime incident increased) उज्जैन पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है. शहर के सभी थाना क्षेत्रों की टीमें शुक्रवार आधी रात को सड़कों पर निकली. खुद एएसपी अभिषेक आनंद ने सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाला. एएसपी ने बताया कि शुक्रवार रात चेकिंग अभियान के दौरान शहर के थाना माधव नगर, थाना महाकाल व थाना नीलगंगा में 3 बदमाशों को चाकू के साथ चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा है. ये चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. बीते दिन हुए अपराधों में पूरी तरह जल्द सफलता हासिल की जाएगी. बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST