मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन सड़क दुर्घटना

ETV Bharat / videos

उज्जैन में बीच सड़क पर सीवरेज चैंबर से टकराया बाइक सवार, हादसे का दिलदहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने - उज्जैन में सड़क पर सीवरेज लाइन का चेंबर

By

Published : Jun 16, 2023, 10:28 PM IST

उज्जैन।रोड पर सीवरेज लाइन के कारण एक युवक की जान पर बन आई. शहर में सीवरेज लाइन के ऊंचे चैंबर से टकरा कर एक और बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया. गंभीर अवस्था में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे का दिलदहला देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है. इसके पहले भी एक युवक की सीवरेज लाइन के कारण इसी प्रकार मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार  फ्रीगंज मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला भरत परिहार  14 जून की देर रात अपने घर की ओर जा रहे था इसी दौरान हादसा हुआ. शहर में बीते कई वर्षों से सीवरेज लाइन डालने का कार्य चल रहा है कई क्षेत्रों में काम पूरे हो गया है कई जगह काम बाकी है. सीवरेज लाइन डाल कर जगह जगह बीच रास्ते भी चैंबर बनाये हैं लेकिन चैंबर के ढक्कन सड़क से 1- 2 फुट ऊंचे बना दिये. लापरवाही पूर्वक किये गए कार्यो से राहगीर आए दिन हादसे का शिकार होते है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details