Ujjain Road Accident: महाकाल के दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, देखें एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो - उज्जैन दो कार टकराई
उज्जैन। रतलाम से राठौर परिवार के सदस्य भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हुए थे. जहां दर्शन कर रतलाम की ओर लौटते वक्त उन्हें नहीं पता था कि एक बड़ा हादसा उनका इंतजार कर रहा है. वहीं नागदा से उज्जैन की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर राठौर परिवार की कार में जा टकराई. जिसका सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें राठौर परिवार के लालचंद राठौर की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वही भेरूगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है. दरसअल रतलाम जिले के अलकापुरी निवासी लालचंद राठौर, बेटे कुंदन, बहु नीलिमा, बेटी निकिता और पोती आर्या महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए उज्जैन आये थे. सभी दर्शन कर वापस रतलाम अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.