Ujjain Accident News: कार वाले की गलती से गिरा मोटरसाइकिल चालक, तभी ट्रक आया और.. - एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो
उज्जैन। जिले के भेरूगढ़ थाना क्षेत्र में एक एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जहां रविवार रात 9:00 से 10:00 के बीच भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल मार्ग पर स्थित ढाबे पर एक कार बिना इंडीकेट किए रुक गई, इस कारण पीछे से आ रहा मोटरसाइकिल सवार कार से टकराकर गिर गया. वहीं हादसा अचानक हुआ, इसलिए सामने से आ रहा ट्रक अपनी स्पीड कम नहीं कर पाया और मोटरसाइकिल पर चढ़ता हुआ निकल गया. हालांकि राहत की बात है कि मोटरसाइकिल सवार ट्रक के नीचे नहीं आ पाया, फिलहाल मोटरसाइकिल सवार को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं हुई है.