Ujjain Road Accident: महाकाल से दर्शन कर लौट रहे देवास श्रद्धालुओं के लोडिंग ऑटो को ट्रौला ने मारी टक्कर, लगभग 9 लोग घायल - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
उज्जैन।सावन के महीने में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में देवास से दर्शन के लिए 9 लोग लोडिंग ऑटो से उज्जैन पहुंचे थे. बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन कर जब यात्री दोबारा देवास के लिए वापस लौटे तो रास्ते में उनकी लोडिंग ऑटो में ट्रौले ने टक्कर मार दी. इस हादसे में लोडिंग ऑटो पलट गया और 9 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने डायल हंड्रेड की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है. इसके अलावा हादसे के बाद से ट्रौला चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.