Ujjain Road Accident: रिवर्स करने के दौरान सूखे कुएं में गिरी कार, पिता-बेटी की मौत - उज्जैन सड़क हादसा
उज्जैन।जिले से 75 किलोमीटर दूर नागदा तहसील के खाचरोद में शुक्रवार को 1 दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कार बैक करने के दौरान वाहन कुएं में गिर गई, जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि खचरौद निवासी कन्हैयालाल संगीतला(35) अपनी 8 साल की बेटी लक्ष्मी, बेटे (11) और भांजी (16) के साथ भेरू महाराज के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद कन्हैयालाल ने तीनों बच्चों को कार में बैठाकर गाड़ी रिवर्स लिया. इस बीच कार पीछे आते ही सूखे कुएं में गिर गई. गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर वहां खड़े कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद आम लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कार चालक और उसकी बेटी की मौत हो गई थी. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. गुरुवार को ही कन्हैयालाल ने 1 कार खरीदी थी और ठीक से चलाना भी नहीं आता था कि वे बच्चों के साथ मंदिर कार से चले गए थे.