Ujjain Police Action: महिलाओं का 'चेन' चुराने वाला स्नैचर गिरफ्तार, 11 लाख की चेन जब्त
उज्जैन। चेन स्नैचिंग मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता (Chain snatcher arrested in Ujjain) लगी है, एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मामले का खुलासा किया है. पिछले कुछ सालों में हुईं चेन स्नैचिंग की वारदातों में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, इंदौर का रहने वाला आरोपी लोन ऑपरेटर है. उसके पास से 11 सोने की चेन जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी ने थाना माधवनगर से 1, थाना नानाखेड़ा से 3 चैन, थाना निलगंगा से 1 व थाना बड़नगर से 6 चेन चोरी की थीं. पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर को फरियादिया द्वारा चेन लूट की रिपोर्ट थाना बड़नगर में दर्ज हुई थी. जिसपर धारा 392 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में चेन लूट की घटनाओं के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे गए. घटना के आसपास पूछताछ की और आरोपी की पहचान की गयी, उसी आधार पर सायबर सैल टीम, थाना नानाखेड़ा व थाना नीलगंगा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी ने चेन लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड है. कई थानों में उसके खिलाफ चोरी सहित गंभीर धाराओं में कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी वर्ष 2015 से लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST