Ujjain News: वृक्षारोपण क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर पथराव, रेंजर घायल
उज्जैन। जिले के थाना माकड़ौन अंतर्गत उमराझार वन मंडल तराना क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर पथराव होने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हमले में एक रेंजर चोटिल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल देर शाम को बीट उमराझार कक्ष क्रमांक यू 8 में चल रहे वृक्षारोपण का डीएफओ किरण बीसेन निरीक्षण करने पहुंची थीं. उसी दौरान ग्राम देवीखेड़ा निवासी बद्री, रामेश्वर, दशरथ और कमल ने मौके पर आकर वन विभाग की टीम के साथ गाली-गलौज किया और पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में रेंजर राकेश गौनेकर पत्थर लगने से चोटिल हो गये. बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज करवा दिया गया. वहीं, इस घटना के संबंध में रेंजर राकेश ने थाना माकड़ोन में चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करवाया है. माकड़ौन थाना प्रभारी ने कहा कि रेंजर की शिकायत व पथराव के वीडियो के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.