Ujjain News: महिदपुर से BJP MLA बहादुर सिंह चौहान के बेटे के जन्मदिन समारोह में मंच टूटकर गिरा, मची अफरा-तफरी - जन्मदिन समारोह में मंच टूटा
उज्जैन।जिले के महिदपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान के बेटे के जन्मदिन समारोह का मंच गिर गया. हालांकि इस हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. समारोह में बड़ी संख्या में गांव के लोगों के साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधायक के बेटे का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे. झारड़ा में विधायक बहादुर सिंह चौहान के पुत्र धीरेंद्र चौहान का जन्मदिन मनाया जा रहा था. मंच टूटते ही धीरेंद्र सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी गिर पड़े. धीरेंद्र चौहान का सम्मान करने के लिए जैसे ही कार्यकर्ता मंच पर चढ़े तो हादसा हो गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई. इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. हादसे के बाद सभी सुरक्षित है. कुछ लोगो को मामूली चोटें आई हैं.