Ujjain News: सनी देओल की दीवानगी, पिता की याद में बेटे ने पूरे गांव को दिखाई गदर-2, गाने बजाते पहुंचे सिनेमा हॉल
उज्जैन। जिले की घटिया तहसील के गांव बकानिया में रहने वाले लक्ष्मी नारायण जाट सनी देओल के बड़े दीवाने थे. सनी देओल से प्रेरित होकर उन्होंने गदर फर्स्ट में सनी देओल के द्वारा जो किरदार निभाया गया था. उसी किरदार में लक्ष्मीनारायण ने अपने भी फोटोग्राफ्स बनवाएं और सनी देओल के साथ लगवाए. वहीं, गांव के लोग लक्ष्मी नारायण को गदर के नाम से बुलाया करते थे. लक्ष्मी नारायण को गदर-2 देखने के लिए बेताब थे, लेकिन इस बीच उनका निधन हो गया. लक्ष्मी नारायण के बेटे धर्मेंद्र जाट ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूरे गांव को सनी देओल की गदर-2 दिखाने का फैसला लिया और उज्जैन के कॉसमॉस मॉल में पीवीआर की बुकिंग कराने पहुंचे, लेकिन इतने लोगों की एक साथ टिकट की बुकिंग नहीं हो पाई. इसके बाद धर्मेंद्र ने सांवेर में स्थित मोती पीवीआर में टिकट बुक कराई और डीजे के साथ फिल्म गदर-2 के गाने बजाते हुए ग्रामीण फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचे.