मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिप्रा के घाटों पर डुबकी लगाने को उमड़ा सैलाब

ETV Bharat / videos

Ujjain News: सोमवती हरियाली अमावस्या पर मोक्षदायिनी शिप्रा के घाटों पर डुबकी लगाने को उमड़ा सैलाब

By

Published : Jul 17, 2023, 1:16 PM IST

उज्जैन।श्रावण मास में सोमवती हरियाली अमावस्या का आज खास संयोग है. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शिप्रा के अलग-अलग घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. 1965 में यह विशेष संयोग बना था. 57 साल बाद सावन के महीने में सोमवार के दिन हरियाली सोमवती अमावस्या आने से इसका विशेष महत्व बढ़ गया है. इसलिए मोक्षदायिनी मां शिप्रा नदी पर स्नान करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. श्रावण में अधिक मास प्रारंभ होने से इसका कई गुना अधिक फल मिलता है. शिव के दर्शन व पवित्र नदियों में स्नान से शारीरिक कष्ट, रोग पीड़ा का निवारण होता है. मान्यता है कि तीर्थ पर श्राद्ध, तर्पण, पूजन कालसर्प दोष करके दोषों से मुक्ति मिलती है. श्री राम घाट के पंडा राकेश जोशी बताते हैं कि श्रावण श्रावण मास भगवान शिव का महीना माना गया है. इसमें अधिक मास होने के कारण शिव और हरी दोनों भी फल प्रदान करते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details