मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain News: गरबा पंडालों में अनूठे तरीके से युवाओं को गाने की धुन पर मतदान करने का तरीका व महत्व समझाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 4:12 PM IST

युवाओं को गाने की धुन पर मतदान करने का तरीका व महत्व समझाया

उज्जैन।गरबा पंडालों में गाने की धुन पर मतदान करने का तरीका और महत्व बताया जा रहा है. गरबा पंडालों में गरबा खेलने आ रहे युवक और युवतियों को अनोखे तरीके से वोटिंग करने का तरीका समझाया जा रहा है. उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर उन्हेल तहसील में अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ गरबा पंडाल में ये आयोजन हो रहा है. गरबा खेलते समय अपने हाथों में बैनर लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गाने के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. युवतियां सरस्वस्ती चंद्र फिल्म के गाने मैं तो भूल चली के रिमिक्स पर गरबा कर रही हैं. गाने के बोल इस प्रकार हैं "मैं तो देने चली अपना वोट मतदान मुझे प्यारा लगे, पांच सालों में आता एक बार, वोटिंग का दिन प्यारा लागे."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details