मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गंभीर बांध के गहरीकरण की शुरूआत

ETV Bharat / videos

उज्जैन में गंभीर बांध के गहरीकरण की शुरूआत, मंत्री व महापौर ने खुद चलाई जेसीबी - MP News

By

Published : May 27, 2023, 6:01 PM IST

उज्जैन। भीषण गर्मी में अब पानी की समस्या जिम्मेदारों के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन गई है. 1 दिन छोड़कर शहर में जल मिल रहा है. दरअसल, पूरा शहर अंबोदिया गांव स्थित गंभीर बांध के भरोसे रहता है. गंभीर बांध की क्षमता 2250 एमसीएफटी है, जहां अभी डेढ़ माह तक का पानी शेष बचा है. ऐसे में शनिवार को गंभीर बांध स्थित बिलकेश्वर महादेव का पूजन अर्चन करते हुए मंत्री डॉ मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, निगम कमिश्नर व अन्य गणमान्यों की मौजूदगी में बांध के गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान मंत्री व महापौर ने खुद जेसीबी चलाई और श्रम दान करने के लिए खास संदेश आम जनता व अलग अलग सामाजिक संगठनों तक पहुंचाया. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि 1980 से इस बांध के माध्यम से लोगों को पानी दिया जा रहा है. 2009 में गहरीकरण हुआ था, अब दोबारा ये मौका लगा है. उन्होंने कहा कि गहरी करण का कार्य जन सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details