उज्जैन में पोकलेन मशीन के ड्राइवर के साथ बीजेपी पार्षद के मारपीट का Video वायरल, जानिए वजह - ujjain news
उज्जैन।उज्जैन शहर के केडी गेट क्षेत्र से लेकर इमली तिराहे तक अनेकों पर्व खास कर सिंहस्थ के मद्देनजर ट्रैफिक कंट्रोल के उद्देश्य से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. उसी दौरान सड़क नापती की बात को लेकर वार्ड क्रमांक 2 के बीजेपी से पार्षद हेमंत गहलोत की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पोकलेन चलाने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहा है. सूत्रों की मानें तो 2 दिनों से नपती कम ज्यादा की बात को लेकर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हेमंत गहलोत बार-बार परेशानियां उत्पन्न कर कर्मचारियों को परेशान कर रहा है. इसी बात को लेकर कम ज्यादा नापती होने से हेमंत गहलोत ने काम रोकने को कहा लेकिन नगर निगम के अधिकारी मौके पर खड़े थे. उसी दौरान पुलिस भी उनके साथ खड़ी थी. बीजेपी के पार्षद को सत्ता का इतना नशा है कि उसने आव देखा ना ताव पोकलेन मशीन चला रहे कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वहां चल रहा है काम को बंद कर दिया गया. जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है.