बाबा महाकाल मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण में 100 मकान व दुकान मालिक प्रभावित, विरोध में लगाए काले झंडे
उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य जोरों पर है. इसी क्रम में श्री महाकालेश्वर मंदिर के सामने 24 मीटर की चौड़ी सड़क बनाने का काम प्रस्तावित है, लेकिन इस निर्माण से लगभग 100 मकान व दुकान मालिक प्रभावित हो रहे हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने मकान व दुकान के बाहर काले झंडे लगा दिए हैं और एक रैली निकालकर विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि यह मार्ग पहले से ही चौड़ा है, केवल इस पर व्यापारी दुकानें लगा लेते हैं जिसकी वजह से यहां पर जाम की स्थिति बनती है. नगर निगम इस ओर ध्यान देगा तो इस रोड को और चौड़ा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों ने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और आत्मदाह तक कर लेंगे. क्षेत्रवासियों ने कहा कि नगर निगम ने 100 मकानों व दुकानों को जो नोटिस दिया है उसमें सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित भूमि के भाग को 3 दिनों में खाली करने को कहा गया है. निर्धारित अवधि में खाली न करने करने पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी.