मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Innovation in Ujjain नगर निगम का कमाल, कचरा वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन में किया कन्वर्ट, यह होंगे फायदे - ujjain latest news

By

Published : Dec 5, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

उज्जैन। एक तरफ उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल ने आगामी सिंहस्थ पर्व, विकास कार्यो और नगर निगम का कर्जा चुकाने के लिए शासन से करीब 125 करोड़ रु की राशि की मांग की है, वहींं दूसरी और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने कमाल (Ujjain Nagar Nigam Innovation) कर दिखाया है. कमाल यह कि भंगार में पड़ी कचरा वाहन गाड़ी को मोडिफाइड कर इलेक्ट्रॉनिक वाहन में कन्वर्ट कर दिया है,जो प्रदूषण और डीजल के खर्चे दोनों से ही बचाएगी. निगम की अभी 1 गाड़ी को 10 से 12 दिन के ट्रायल के बाद हरि झंडी मिली है. निगम के वर्क शॉप प्रभारी विजय गोयल ने निजी फर्म की सहायता से यह सफलता प्राप्त की है, उनका कहना है "20 से 25 और ऐसी गाड़िया है जिन्हें जल्द इलेक्ट्रॉनिक में कन्वर्ट कर सड़कों पर उतारा जाएगा, इतना ही नहीं तमाम अधिकारियों की गाड़ियों को ई व्हीकल करने की तैयारियां हैं. कचरा वाहन गाड़ी को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी में कन्वर्ट करने में करीब 2 लाख का खर्च आया है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details