फिर चला उज्जैन प्रशासन का बुलडोजर, नगर निगम ने कार्रवाई कर हटाया अतिक्रमण - उज्जैन में बुलडोजर चलाकर हटाया अतिक्रमण
उज्जैन। नगर निगम उज्जैन एक बार फिर एक्शन में दिखाई दिया. नगर निगम को लगातार सीएम हेल्प लाइन और जनसुनवाई के माध्यम से अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की. निगम ने सुदर्शन नगर, नागझिरी क्षेत्र एवं कवेलू कारखाने की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलनाथ मंदिर के सामने अतिक्रमण कर बनाई गई 20-25 अस्थाई दुकानों को हटा दिया है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मंगलनाथ मन्दिर का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे. एसडीएम कल्याणी पाण्डेय ने बताया कि आज मंगलनाथ मंदिर के सामने के अस्थाई अतिक्रमणों को हटा दिया गया है. भवन निरीक्षक मुकुल मेश्राम एवं पुलिस प्रशासन के साथ की गई.