Action On Defaulters बिजली का बिल नहीं चुकाया तो खाते हुए सीज, फ्रीज TV कूलर की कुर्की VIDEO - उज्जैन बिजली विभाग की वसूली
उज्जैन। उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल नहीं भरने पर अब MPEB ने बकायादारों से वसूली का नया फार्मूला अपनाया है. उज्जैन में विद्युत मंडल के अधिकारी बिल नही भरने पर उपभोक्ताओं के घर से उनके समान की कुर्की कर रहे हैं. बड़े बकायादारों के बैंक खातों को सीज कर उनसे वसूली की जा रही है. MPEB ने अब तक 10 से 15 बड़े बकायादारों के खातों को सीज कर दिया है. (Ujjain MPEB Recovery) उज्जैन एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री राजेश हरोडे ने बताया कि वसूली के लिए बकायादार उपभोक्ताओं के घर जाकर उनके फ्रिज, टीवी, कूलर, मोटरसायकल जैसे संसाधनों को कुर्क किया जा रहा है. 10 से 15 बड़े बकायादार उपभोक्ताओं के बैंक खातों को बैंकों की सहायता से सीज कर दिया गया है. जब तक ग्राहक भुगतान नही करते तब तक खातों से लेनदेन नही हो पायेगा. बिजली के बकायदार उपभोक्ताओं के खिलाफ भू-राजस्व संहिता के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST