Ujjain Krishi Mandi सोयाबीन में डाला जा रहा सड़क का मटमैला पानी, मिलावट माफिया कर रहे स्वास्थ्य से खिलवाड़ [VIDEO] - उज्जैन कृषि मंडी सोयाबीन में मिलावट
उज्जैन। शहर के आगर रोड स्थित कृषि मंडी (Ujjain Krishi Mandi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक मजदूर मंडी के अंदर ही जमीन पर रखी सोयाबीन के ऊपर सड़क पर बहने वाला मटमैला पानी डाल रहा है. जिसका वीडियो मंडी में ही मौजूद एक व्यक्ति ने चालाकी से बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो बना रहा व्यक्ति मजदूर से बातचीत भी कर रहा है जिसमें मजदूर कहता है कि वह ये काम 25 सालों से कर रहा है. मजदूर ने यह भी दावा किया की ऐसी उज्जैन मंडी में कोई दुकान नहीं है, जहां अनाज में गंदा पानी ना मिलाया जा रहा हो. फिलहाल वायरल वीडियो को जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान लिया और जांच में पुष्टि होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST