मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में भक्तों और गार्ड के बीच मारपीट

ETV Bharat / videos

महाकाल मंदिर में श्रद्धालु और गार्ड के बीच मारपीट, फोटोग्राफी को लेकर हुआ विवाद, थाने में समझौता - उज्जैन महाकाल में भक्तों और गार्ड के बीच मारपीट

By

Published : Jun 10, 2023, 4:17 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसी दौरान इंदौर से परिवार के साथ दर्शन करने आए श्रद्धालु लाइन में लगकर गणेश मंडप पहुंचे, जहां फोटो खींचने के दौरान भक्त की गार्ड से कहा सुनी हो गई. इसके बाद गुस्साए श्रद्धालु ने गार्ड को धक्का मार दिया. यही वजह रही की 1 के बाद 1 गार्ड वहां इकट्ठा हुए और श्रद्धालु को घसीटते हुए मंदिर से बाहर निकाला. फिर भक्त को पुलिस चौकी लाया गया जहां गार्ड और इंदौर के निवासी श्रद्धालु के बीच समझौता हो गया. यह पूरी घटना महाकाल मंदिर परिसर में लगे कैमरे में कैद हुई है. हालांकि, महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ विवाद का यह पहला वाकया नहीं है, इसके पहले भी कई बार श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षाकर्मी द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. कई बार श्रद्धालुओं की गलती होती है, तो कई बार सुरक्षाकर्मी की, लेकिन दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु एक ही आस के साथ यहां आते हैं कि भगवान महाकाल का अच्छे से दर्शन हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details