मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भगवान अब तेरा ही आसरा...अच्छी बारिश के लिए बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे सीएम शिवराज, किया महारुद्र अनुष्ठान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 1:28 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे महाकाल मंदिर

उज्जैन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे (Shivraj in Mahakaleshwar Temple). CM ने प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की, साथ ही महारुद्र अनुष्ठान में भाग लिया. सीएम शिवराज करीब 2 घंटे मंदिर में रहे. मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि ''उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजन कर प्रदेश में भरपूर वर्षा के लिए प्रार्थना की, ताकि हमारी फसलें बच पाएं. मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि देवाधिदेव महादेव हमें इस संकट से जरूर निकालेंगे. प्रभु सब पर अपनी कृपा की वर्षा करते रहना, सब सुखी हों, सब निरोग हों, यही कामना करता हूं.'' शिवराज सिंह ने कहा कि ''वर्ष नहीं होने के कारण बिजली का संकट पैदा हुआ है, बिजली संकट और वर्षा के लिए किसान अपने अपने गांव में वर्षा के लिए पूजा करें.'' अधिकारियों को निर्देशित देते हुए कहा कि ''बांधो से पानी छोड़ जाए, अभी फसल बचाई जा सकती है. किसानों को बिजली का संकट पैदा हो रहा है, हमारी टीम लगी है कुछ प्रदेशों से बातचीत जारी है. अन्य प्रदेशों से बिजली ली जाएगी.'' बता दें कि महा रूद्र अनुष्ठान के दौरान दो लघु रुद्र के 121 पाठ किए गए. अनुष्ठान सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चला. अनुष्ठान में मंदिर के करीब 66 पुजारी-पुरोहितों ने बैठकर एक साथ महारुद्र का पाठ किया. महारूद्र अनुष्ठान के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नंदी हॉल में पुजारी व पुरोहितों के साथ मंत्र का उच्चारण भी किया.

Last Updated : Sep 4, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details