मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाकाल के दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

ETV Bharat / videos

Ujjain Mahakaleshwar Temple: उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब, महाकाल के दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

By

Published : Aug 13, 2023, 8:48 PM IST

उज्जैन। रविवार होने के कारण और 14 अगस्त को सावन का छठा सोमवार होने के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार में उमड़े. वहीं 15 अगस्त की छुट्टी होने के कारण भी अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं. जहां देखो वहां सिर्फ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. महाकाल मंदिर, महाकाल लोक, हरसिद्धि, चार धाम मंदिर और शिप्रा के तट तक सिर्फ श्रद्धालु की नजर आ रहे हैं. लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. 14 अगस्त को सावन का छठा सोमवार और भगवान महाकाल की प्रातः काल भस्म आरती होगी, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. रविवार के दिन से ही श्रद्धालु की संख्या लाखों की संख्या में आ चुकी है. प्रशासन का दावा है कि कम समय में श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं. भगवान महाकाल शाम 4:00 बजे अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे. वहीं बाबा महाकाल 5 रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details