महाकाल लोक में पर्यटकों की बढ़ी संख्या से परेशान पुलिस, कलेक्टर को चिट्ठी लिख बताई समस्या - उज्जैन महाकाल लोक सुविधाओं का अभाव
उज्जैन। जिला पुलिस ने कलेक्टर आशीष सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ, नगर निगम आयुक्त और महाकलेश्वर मंदिर प्रशासक के नाम एक पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या और अव्यवस्थाओं को लेकर कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी है. पत्र में लिखा गया है कि महाकाल लोक में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में पार्किंग, पीने का पानी, सुरक्षाकर्मियों की कमी, सीसीटीवी और अन्य सुविधाएं पूरी नहीं होने से कई परेशानियां सामने आ रही हैं, जिसे पूरा किया जाए(Ujjain mahakal lok lack of facility). इसको लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान में लिया और आश्वासन दिया है कि जल्द इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST