महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम शुरू, मंदिर के बाहर नगम निगम ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान - उज्जैन महाकाल लोक दूसरे चरण का काम शुरू
उज्जैन। महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों की शुरूआत की जा रही है. काम शुरू करने से पहले महाकालेश्वर मंदिर के बाहर वीवीआईपी प्रवेश द्वार 5 के सामने गुरुवार को अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी. यहां 9 मकानों को निगम, राजस्व और पुलिस की टीम ने चिन्हित किया है. इनमें से 8 मकान मालिकों ने न्यायालय से स्टे ले रखा है, जिसकी वजह से सिर्फ 1 को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है(Ujjain mahakal lok second phase work start). इस बीच जब पुलिस और प्रशासनिक अमले ने परिवार जनों को सेफ्टी के लिए बाहर निकालने की कोशिश की तो परिजनों ने पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अमले से हाथापाई की. निगम अमले का कहना है कि रहवासियों को 3 दिन का नोटिस दिया गया था. इसकी अवधि समाप्त होने के बाद ही कार्रवाई की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST