मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

उज्जैन में बदमाशों की करतूत, आबकारी विभाग की चलती गाड़ी से चुराई शराब, अब शिकायत दर्ज कराने भटक रहा ड्राइवर - उज्जैन में आबकारी विभाग की शराब चोरी

By

Published : Nov 2, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

उज्जैन। जिले के थाना नरवर क्षेत्र में बदमाशों ने आबकारी विभाग की शराब की पेटियों से भरी लोडिंग को निशाना बनाया. चोरों ने वाहन से करीब 13 लाख रु की 15 पेटी शराब गायब कर दी. घटना को लेकर वाहन चालक ने बताया कि भोपाल से जावरा की ओर माल ले जाने के दौरान देवास-उज्जैन मार्ग पर चोरी हुई. घटना की जानकारी ने राहगीरों ने दी कि चलती गाड़ी के पीछे से कुछ बदमाश माल निकाल कर भाग रहे हैं. चालक ने बताया कि 4 दिन से इस वारदात की शिकायत लिए उज्जैन के दो थानों सहित एसपी कार्यालय में भी सुनवाई करने व बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के लिए भटक रहा है, लेकिन कोई शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं है. चालक के अनुसार ट्रांसपोर्टर उल्टा उस पर ही चोरी का आरोप लगा रहा है. ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवर को उसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी है.(ujjain crime news) (ujjain liquor theft) (liquor theft of excise department ujjain) (ujjain liquor theft from vehicle)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details