मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर के पास गिरी बिजली

ETV Bharat / videos

Lightning Near Shivraj Helicopter: उज्जैन में टला बड़ा हादसा, शिवराज के हेलीकॉप्टर के पास गिरी बिजली, बाय रोड भोपाल लौटे सीएम - ujjain latest news

By

Published : Jul 20, 2023, 11:01 PM IST

उज्जैन।नागदा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर के पास अचानक बिजली गिर गई. हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के बाद सीएम को बाय रोड भोपाल जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागदा तहसील में एक रोड शो और जनसभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे. शिवराज सिंह चौहान ने हेलीपैड से अपना हेलीकॉप्टर लैंड होते ही रथ में सवार होकर मेगा रोड शो किया जो नागदा के अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरा. इसके साथ ही एक जनसभा संबोधित की गई. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान जाने के लिए रवाना हुए लेकिन हेलीपैड तक पहुंचने से पहले ही मौसम बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर के पास जोरदार बिजली गिरने से हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. वही, शिवराज सिंह चौहान को बाय रोड जाना पड़ा. गनीमत रही कि शिवराज सिंह चौहान वहां तक पहुंचे नहीं थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इससे पहले सीएम शिवराज ने उज्जैन जिले के नागदा में ₹261.14 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने ऐलान किया कि ''उन्हेल को तहसील बनाया जाएगा. उन्हेल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाएगा. कन्या महाविद्यालय में कॉमर्स की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी. सीएम राइज स्कूल भी खोला जाएगा. नागदा में नर्मदा मैया का पानी लाया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details