उज्जैन में इस्कॉन मंदिर ने निकाली जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा, उमड़े भक्त
उज्जैन। देवास रोड पर स्थित इस्कॉन मंदिर से हर साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. इस बार भी इस्कॉन मंदिर ने भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली. भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर दर्शन देने निकले. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदाऊ ने भक्तों को दर्शन दिए. रथ के आगे चलने वाले भक्तों ने रथ की रस्सी खींचकर रथ को आगे बढ़ाया. यात्रा बुधवारिया से शुरू हुई और तेलीवाड़ा चौराहा, कंठल चौराहा, नई सड़क, दौलतगंज, देवास गेट, चामुंडा माता, फ्रीगंज, तीन बत्ती होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंची. यहां जगन्नाथ भगवान की यात्रा का समापन हुआ. रथ यात्रा जहां से भी निकली, भक्तों ने रथयात्रा के आगे स्वर्ण झाडू से सड़क साफ की. श्रद्धालु भी देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर रथ के साथ चल रहे थे. इसके साथ बैंड बाजे पर धार्मिक गाने बज रहे थे. रथ यात्रा की कई जगहों पर लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ आरती भी उतारी.