'निकाल कर दिखाओ महाकाल की सवारी' बयान के बाद उज्जैन में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर - उज्जैन में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
-amid
उज्जैन।आज सावन का चौथा सोमवार है और भगवान महाकाल आज अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे, वहीं 2 दिन पहले विशेष समुदाय के युवक के द्वारा महाकाल की सवारी को लेकर दिए बयान 'निकाल कर दिखाओ महाकाल की सवारी' के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है. सवारी मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर एसटीएफ पैरामिलिट्री फोर्स और क्यूआरएफ के जवान लगे हुए हैं, इसके साथ ही एक्टिव पेट्रोलिंग जारी है. इसके अलावा सभी इलाकों की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है, जिससे लॉ एंड ऑडर की स्थिति ना बिगड़े. कहा गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति या आसामाजिक तत्व शहर में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को भंग करते पाया जाता है, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.