खून का प्यासा दादा! पोते पर किया तलवार से हमला, खौफनाक है Live Video - ujjain sword attacks Live Video
उज्जैन। देवास रोड स्थित लालपुर के पास दादा और पोते में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सेवाराम आंजना अपने ट्रैक्टर पर रखी तलवार निकालते हैं और पोते आदर्श आंजना पर जानलेवा हमला कर देते हैं. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं, पोते ने नागझिरी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, जमीन को लेकर दादा सेवाराम ने बात करने के लिए अपने पोते आदर्श को खेत पर बुलाया था. इस दौरान दोनों में कहा सुनी हो गई. जिसके बाद दादा ने तलवार निकाली और पोते पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि तलवार पोते को नही लगी अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी. वीडियो में दादा सेवाराम तलवार लेकर पोते के पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहा है. पीड़ित आदर्श की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.