Ujjain Fire News: दवा बाजार में फिर लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ 3 करोड़ का सामान - mp hindi news
उज्जैन। थाना नीलगंगा क्षेत्र में दवा बाजार की एक दुकान में शुक्रवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों ने दुकान से धुआं निकलते हुए देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची तक तक आग बेकाबू हो गई थी, और आधा दर्जन दुकानों को आग ने चपेट में लिया था. हालांकि समय रहते आग पर फायर कर्मियों ने काबू पाया और राहत की सांस ली. दुकान मालिकों ने बताया कि उन्हें आगजनी में 2 से 3 करोड़ का नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद सामान निकलने के लिए लोग इकठ्ठा हुए, लेकिन धुआं इतना ज्यादा था की करीब एक घंटे तक अंदर नहीं जा सके. दवा बाजार में आग की यह पहली घटना नहीं है. इसके बावजूद भी दवा बाजार में आग से निपटने के सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं. दमकल की गाड़ियों को भी दवा बाजार में घुसने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.