बिजली बिल जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग का बड़ा एक्शन, उपभोक्ताओं के घर से उठाया ये सामान.. - उज्जैन बिजली बिल न्यूज
उज्जैन। बिजली बिलों की बकाया राशि को लेकर अब विद्युत विभाग एक्शन में दिखाई दे रहा है. विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रेस रिलीज के माध्यम से पहली बार में कुर्की के लिए 25 उपभोक्ताओं को नोटिस पहुंचाया था, जिनका करीब 3.5 लाख का बकाया है. रिलीज देख 15 उपभोक्ताओं ने तो बिल जमा कर दिया, लेकिन बाकी के 10 उपभोक्ताओं ने बिल अभी तक जमा नहीं किया. जिसके बाद उपभोक्ताओं के घरों से फ्रिज, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर, टीवी और अन्य घरेलू सामान जब्त किए गए.(Ujjain bijli vibhag seized electronic item). अधिकारी ने कहा कि, बिल जमा करने पर सभी का सामान वापस किया जाएगा, कार्रवाई करने पर 50 हजार की राशी रिकवर भी हुई है, लेकिन पूरी रिकवरी के बाद ही सामान दिया जाएगा और ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST