मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कुत्ते के हमले में मोर की मौत

ETV Bharat / videos

कुत्ते के हमले में मोर की मौत, राजकीय सम्मान के साथ 'राष्ट्रीय पक्षी' को दी अंतिम विदाई - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Apr 15, 2023, 6:26 PM IST

उज्जैन। जिले के ग्राम मंगरोला में राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्ते ने हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची मोर संरक्षण समिति ने राजकीय सम्मान के साथ मोर को अंतिम विदाई दी. बता दें कि जिले के ग्राम मंगरोला में मोरों की तादाद अधिक है. जिनका ध्यान मोर संरक्षण समिति द्वारा रखा जाता है. इससे पहले 17 दिसंबर 2022 को भी एक मोर की मृत्यु हुई थी. उस वक्त भी राजकीय सम्मान के साथ मोर को अंतिम विदाई दी गई थी. ग्रामीण व मोर संरक्षण समिति का यह संदेश हमेशा से रहा है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर कम संख्या में बचे हैं, इसलिए उन्हें सम्मान से विदाई देना हमारा कर्तव्य है. 1100 आबादी वाले इस गांव मंगरोला में 600 से ज्यादा मोर होना बताया जाता है. इसे मोरों का गढ़ भी कहा जाता है. गांव वालों ने खुद से ही मोर संरक्षण केंद्र खोला है. यहां बसने वाले मोर गांव के घर-घर में देखे जा सकते हैं. यहां तक की मोर वहां के लोगों के कंधों पर भी बैठ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details