कुत्ते के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया - उज्जैन में तिरंगे पर लपेटकर मोर का अंतिम संस्कार
उज्जैन। गांव मांगरोला में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद मोर के शव को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर दफनाया गया. मोर पर कुत्ते ने हमला कर दिया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. ग्रामीणों ने घायल मोर को दो दिन तक मोर संरक्षण संस्था में रखा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई(Ujjain dog attack peacock died). संरक्षण संस्था ने मोर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ विदा किया, जिसकी भावुक कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आई है. मोर को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेट कर सलामी दी गई और सम्मान के साथ उसे दफनाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST