New Year 2023 नए साल पर उज्जैन में सिंहस्थ जैसा नजारा, लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब - महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में नए वर्ष पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. महाकाल लोक के लोकार्पण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई है. नए वर्ष होने के कारण दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए. (Crowd of Devotees in Mahakal Mandir) अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का जनसैलाब उज्जैन के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर देखने को मिला. रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. कई लोग तो जान की परवाह किए बिना ही मालगाड़ी के डिब्बे पार करते हुए नजर आए. ट्रेन के डब्बे में चढ़ने के लिए भी कई श्रद्धालु एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते ट्रेन में घुसने का प्रयास करते दिखे. श्रद्धालुओं की भीड़ देख सिंहस्थ मेले जैसा माहौल दिखाई दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST