Watch Video: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर महिला का पर्स चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेवर सहित सभी समान बरामद - woman complained to ujjain grp police
उज्जैन।जयपुर-हैदराबाद ट्रेन से महाकाल के दर्शन करने आए यात्री उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरे और माल गोदाम के पास रात विश्राम के लिए रुके. सुबह जब उठकर देखा तो यात्री महिला का पर्स गायब था. यह घटना 26 जून 2023 की है. इसके बाद महिला ने जीआरपी थाने में जाकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक व्यक्ति पर्स ले जाता हुआ दिखाई दिया. बाद में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर रतलाम से गिरफ्तार किया. उसके पास से महिला का चोरी किय गया 10 हजार नकद, मंगलसूत्र, अंगूठी और मोबाइल बरामद किया गया है. उज्जैन के जीआरपी टीआई आरबीएस कुशवाहा ने बताया कि "फरियादी महाकाल के दर्शन के लिए जयपुर हैदराबाद ट्रेन से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. रेलवे के पार्सल ऑफिस में पर्स लेकर सो गए. सुबह छह बजे उठे तो देखा कि पर्स गायब है. फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है."